सूरत से अब हवाई यात्रा महंगी होगी : क्लस्टर-1 में आया एयरपोर्ट, सुविधा शुल्क में बढ़ोतरी से 500 तक बढ़ सकता है किराया

0
365

सूरत। सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1 अप्रैल से यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का चार्ज बढ़ा दिया गया है। इससे यूजर डेवलपमेंट फीस 709 रुपए हो गई है। दूसरी तरफ सूरत हवाई अड्डे पर सालाना डोमेस्टिक और इंटरनेशनल यात्रियों की संख्या 13,80,752 तक पहुंच गई है। जिसके चलते एयरपोर्ट क्लस्टर-2 से क्लस्टर-1 में आ गया है।

सुविधा शुल्क बढ़ा दिया गया है
हालांकि एयरपोर्ट इकोनॉमी रेगुलेटरी अथॉरिटी की अधिसूचना के अनुसार क्लस्टर-1 हवाई अड्डों पर एयरलाइंस के साथ यात्रियों के लिए सुविधा शुल्क बढ़ा दिया गया है।

इसका सीधा असर हवाई किराये पर देखने को मिला है। उपयोगकर्ता विकास शुल्क के साथ यात्री सेवा शुल्क 83 रु., सामान्य उपयोगकर्ता टर्मिनल शुल्क 50 रु. और विमानन सुरक्षा शुल्क 234 रु. लिए जाएंगे।

बेलगामी और दीव की उड़ानों में किराया नहीं बढ़ेगा
सूत्रों के मुताबिक उड़ान योजना के तहत संचालित फ्लाइट के किराये में बढ़ोतरी नहीं होगी। क्योंकि इस योजना का उद्देश्य आम यात्रियों को सस्ती दरों पर हवाई यात्रा उपलब्ध कराना और पर्यटन स्थलों को प्रोत्साहित करना है।

उड़ान योजना के तहत सूरत एयरपोर्ट से संचालित किशनगढ़, बेलगामी और दीव की उड़ानों के हवाई किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई है।

वित्तीय वर्ष 2027-28 तक यात्री सेवा और सुरक्षा शुल्क भी तय
वित्तीय वर्ष 2027-28 तक यात्री सेवा शुल्क रु. 83, सामान्य उपयोगकर्ता टर्मिनल शुल्क रु. 50 और एविएशन सिक्योरिटी फीस यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल शुल्क रु. 234 वसूल किया जाना है।

एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (ईआरए) आने वाले दिनों में चार्ज बढ़ा सकती है। हालांकि, इस संबंध में एक परिपत्र की घोषणा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here